आज एचईजी (HEG) का शेयर 5% मजबूती के साथ ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ।
बीएसई में कंपनी का शेयर 1,753.10 रुपये के गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले आज सीधे 1,840.75 रुपये के स्तर पर खुला और अंत तक इसमें कोई बदलाव नहीं। एचईजी के शेयर में मजबूती का कारण इसके शानदार तिमाही नतीजे रहे, जो कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद घोषित किये थे। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 113 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसे 14 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसी बीच में एचईजी की कुल आमदनी में भी इजाफा हुआ, जो कि 194 करोड़ रुपये से 111% बढ़त के साथ 409 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा एचईजी का एबिटा 18 करोड़ रुपये की तुलना में 189 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 9.3% के मुकाबले 46.3% रहा। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2017)
Add comment