साल दर साल आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सिप्ला (Cipla) के शुद्ध लाभ और आमदनी में इजाफा हुआ है।
कंपनी का मुनाफा पिछले कारोबारी साल की इसी तिमाही में 369.64 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.7% बढ़त के साथ 434.9 करोड़ रुपये रहा। साथ ही सिप्ला की शुद्ध आमदनी 3,751 करोड़ रुपये के मुकाबले 8.8% बढ़त के साथ 4,082.4 करोड़ रुपये रही। इस दौरान कंपनी का एबिटा भी 21.6% के इजाफे के साथ 1,106.6 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 2.85% बढ़ कर 27.1% रहा। दूसरी तरफ बीएसई में सिप्ला का शेयर 655.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले सीधे 52 हफ्तों के शिखर 663.00 रुपये पर खुला, मगर इसमें शुरू से ही उठापटक रही। 11 बजे आस-पास इसने गिरावट का रुख पकड़ा और अब करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयरों में 44.40 रुपये या 6.77% की कमजोरी के साथ 611.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2017)
Add comment