देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने भारती की पहली टेलीकॉम इन्फ्रा प्रोजेक्ट (टीआईपी) कम्युनिटी लैब शुरू की है।
भारती एयरटेल फेसबुक, डॉयचे टेलीकॉम, इन्टेल, नोकिया और एसके टेलीकॉम द्वारा शुरू की गयी वैश्विक पहल टीआईपी के शुरुआती सदस्यों में से एक है, जिसे दूरसंचार नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और प्रसारित करने के लिए एक नया दृष्टिकोण बनाने हेतू तैयार किया गया है। एयरटेल की मानेसर (गुड़गाँव) में स्थित आधुनिक उपकरणों से लैस टीआईपी परियोजना के जरिये टेलीकॉम नेटवर्क्स के लिए उन्नतशील समाधान तैयार किये जायेंगे। उधर बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 2.10 रुपये या 0.42% की गिरावट के साथ 501.80 रुपये पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 हफ्तों का शिखर 565.00 रुपये और निचला स्तर 289.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2017)
Add comment