
वैश्विक आईटी सेवा प्रदाता टाटा कंसल्टेंसी (Tata Consultancy) ने उच्च प्रदर्शनकारी ऊर्जा प्रणाली की प्रमुख कंपनी रोल्स रॉयस (Rolls Royce) के साथ समझौता किया है।
इन दोनों कंपनियों ने यह करार भविष्य डेटा नवाचार अवसरों का फायदा उठाने के लिए अपनी साझेदारी के विस्तार हेतू किया है। इस समझौते रोल्स रॉयस को अपने डिजिटल फर्स्ट विजन को गति देने, उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा पहुँचाने, मौजूदा सेवाओं को सुधारने तथा नये क्षेत्रों के विकास में सहायता मिलेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में टाटा कंसल्टेंसी का शेयर 2,716.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 2,715.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 2,749.95 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। सेंसेक्स में 213 अंकों की कमजोरी के बीच करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 0.90 रुपये या 0.03% की मामूली बढ़त के साथ 2,717.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2017)
Add comment