
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने नवंबर 2017 के बिक्री नतीजे घोषित कर दिये हैं।
साल दर साल आधार पर महिंद्रा की नवंबर बिक्री 18% बढ़ी है। नवंबर 2016 में बेचे गये कुल 32,564 वाहनों के मुकाबले नवंबर 2017 में कंपनी ने 38,570 वाहन बेचे। इनमें महिंद्रा की घरेलू बिक्री 29,869 इकाई से 21% बढ़ कर 360,39 इकाई रही, जबकि निर्यात 2,695 इकाई से 6% घट कर 2,531 इकाई रह गया। उधर बीएसई में महिंद्रा का शेयर 1,410.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,411.20 रुपये पर खुला और उतार-चढ़ाव भरे सत्र में 1,427.50 रुपये और 1,410.50 रुपये के किनारों तक गया। पौने 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.40 रुपये या 0.03% की नाम मात्र बढ़त के साथ 1,410.90 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2017)
Add comment