प्रमुख भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने प्रगतिशील अर्धचालक समाधानों की मुख्य आपूर्तिकर्ता रेनेसस इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ करार किया है।
करार के तहत रेनेसस, महिंद्रा रेसिंग फॉर्मुला-ई टीम की औपचारिक तकनीकी साझेदार होगी। इसके अलावा दोनों कंपनियाँ ई-वाहनों के विकास और उत्पादन में भी मिलकर कार्य करेंगी।
उधर शुक्रवार को बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 1.25 रुपये या 0.09% की मामूली कमजोरी के साथ 1,409.25 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,459.50 रुपये और निचला स्तर 1,141.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2017)
Add comment