स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स (Steel Strips Wheels) की नवंबर व्हील रिम बिक्री में साल दर साल आधार पर 8% वृद्धि हुई है।
नवंबर 2016 में 11.99 इकाइयों के मुकाबले 2017 के इसी महीने में रिम की 12.92 इकाइयाँ बेचीं। इनमें सेगमेंट की बात करें तो यात्री कार में 2%, दो तथा तिपहिया वाहनों में 16%, ट्रक में 17% और निर्यात में 22% की बढ़त हुई, जबकि ट्रेक्टर क्षेत्र में 2% की कमीं आयी। दूसरी तरफ बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स का शेयर 1,008.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,019.00 रुपये पर खुला है। सुबह साढ़े 11 बजे के आस-पास यह 20.05 रुपये या 1.99% की मजबूती के साथ 1,028.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2017)
Add comment