देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने जगरनॉट बुक्स (Juggernaut Books) में हिस्सेदारी खरीदी है।
जगरनॉट बुक्स अव्यवसायी/शौकियाई लेखों के प्रस्तुत करने और उच्च गुणवत्ता, सस्ती पुस्तकें खोजने और पढ़ने के लिए लोकप्रिय डिजिटल मंच है। एयरटेल द्वारा यह निवेश एक खुला सामग्री पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करने और अपने ग्राहकों को विश्व स्तर की डिजिटल सामग्री लाने के लिए किया गया है। इससे जगरनॉट भी सामग्री अधिग्रहण और डिजिटल मार्केटिंग का दायरा बढ़ा पायेगी।
उधर बीएसई में आज भारती एयरटेल ने 483.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हरे निशान में 485.30 रुपये पर शुरुआत की। सुबह पौने 10 बजे के आस-पास यह 491.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 1 बजे भारती एयरटेल के शेयरों में 6.40 रुपये या 1.32% की मजबूती के साथ 489.65 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2017)
Add comment