
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की पूर्ण स्मामित्व वाली सहायक कंपनी महिंद्रा ओवरसीज इन्वेस्टमेंट कंपनी (मॉरिशस) ने 5% हिस्सा बेच दिया।
महिंद्रा ओवरसीज ने स्पेन में स्थित सीआईई ऑटोमोटिव के 64,50,000 शेयरों (5% हिस्सेदारी) को 1,148.52 करोड़ रुपये में बेचे।
उधर बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 1412.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,424.00 रुपये पर खुला और 1,434.90 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब सवा 11 बजे यह 14.15 रुपये या 1.00% की मजबूती के साथ 1,426.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2017)
Add comment