
यस बैंक (Yes Bank) सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) की प्रमुख सूचीबद्ध कंपनियों में शामिल होगा।
सोमवार को सेंसेक्स में बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें से दवा कंपनियाँ ल्युपिन और सिप्ला बाहर होंगी, जबकि यस बैंक के अलावा इंडसइंड बैंक इसमें दाखिल होगा। इस खबर से यस बैंक में मजबूती आयी है।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 303.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 305.50 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान में 314.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2.40 बजे बैंक के शेयरों में 9.00 रुपये या 2.96% की मजबूती के साथ 312.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2017)
Add comment