
आज श्रीराम ट्रांसपोर्ट (Shriram Transport) की आवंटन समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में 10 लाख रुपये प्रति वाले 5,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये गये, जिससे कंपनी ने 500 करोड़ रुपये हासिल किये। दो साल की परिपक्वता अवधि वाले इन डिबेंचरों पर 7.90% की कूपन दर है।
बीएसई में श्रीराम ट्रांसपोर्ट का शेयर 1,434.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,432.00 रुपये पर खुला और 1,460.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 2.50 रुपये या 0.17% की मजबूती के साथ 1,436.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2017)
Add comment