
निजी क्षेत्र के यस बैंक (Yes Bank) ने मध्यम अवधि नोट कार्यक्रम (Medium Term Note Programme) शुरू किया है।
बैंक ने यह कार्यक्रम प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर ऋण प्रतिभूतियाँ जारी करके 6,400 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि जुटाने के लिए आरंभ किया है। बैंक इस कार्यक्रम के तहत ऋण प्रतिभूति अंतरराष्ट्रीय पूँजी बाजार में योग्य निवेशकों को एक या एक से अधिक श्रृंख्ला में जारी करेगा। 29 नवंबर को यस बैंक के बोर्ड की कैपिटल रेजिंग समिति ने मध्यम अवधि नोट कार्यक्रम को हरी झंडी दिखा दी थी।
इस कार्यक्रम के मुताबिक यस बैंक भारतीय या विदेशी मुद्रा में विभिन्न माध्यमों से यह रकम जुटा सकता है, जिनमें गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर, मध्यम अवधि नोट, टीयर I/II बॉन्ड और लॉन्ग टर्म इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड शामिल हैं। यस बैंक अपने निदेशक समूह और शेयरधारकों से मिली मंजूरी के अनुसार समय-समय पर एक या अधिक किस्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 20,000 करोड़ रुपये तक जुटा सकता है।
दूसरी तरफ बीएसई में शुक्रवार को यस बैंक का शेयर 313.45 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद 0.25 रुपये या 0.08% की हल्की कमजोरी के साथ 310.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 हफ्तों का ऊपरी भाव 383.25 रुपये और सबसे निचला भाव 218.25 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2017)
Add comment