कोल इंडिया (Coal India) और आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम) के बीच एक करार हुआ है।
समझौते के तहत खदानों से निकलने वाले अतिरिक्त भूजल को पीने लायक बना कर उसे आईआरसीटीसी के रेल नीर ब्रांड के तहत बेचा जायेगा। भारतीय रेलवे के यात्रियों के बीच रेल नीर एक प्रसिद्ध पेयजल ब्रांड है, मगर आईआरसीटीसी पानी की बोतलों की केवल 37% माँग को ही पूरा कर पाती है। खबर है कि झारखंड में राँची के पास बॉटलिंग संयंत्र की स्थापना के लिए जमीन की पहचान भी कर ली गयी है। वर्तमान में आईआरसीटीसी की क्षमता 8.3 लाख लीटर पेयजल प्रतिदिन की है।
दूसरी तरफ बीएसई में कोल इंडिया का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 266.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 263.20 रुपये के निचले भाव तक गिरा। करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 2.30 रुपये या 0.86% की कमजोरी के साथ 263.70 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2017)
Add comment