
प्रमुख इस्पात उत्पादक कंपनी जिंदल स्टील (Jindal Steel) ने 250 टन वाली बुनियादी ऑक्सिजन भट्ठी स्थापित की है।
इसके साथ ही कंपनी के अंगुल, ओडिशा में 60 लाख वार्षिक टन एकीकृत स्टील परियोजना का कार्य भी पूरा हो गया है। इस नयी परियोजना के स्थापित होने से जिंदल स्टील अपनी 40 लाख वार्षिक टन वाली विस्फोट भट्टी की पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर सकेगी। साथ ही कंपनी को लागत नियंत्रण और बेहतर स्टील उत्पादन की भी सुविधा मिलेगी।
उधर बीएसई में मंगलवार के 192.60 रुपये के बंद भाव के मुकाबले जिंदल स्टील का शेयर आज बढ़ोतरी के साथ 195.00 रुपये पर खुला और 197.50 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर पर पहुँचा। करीब सवा 12 बजे यह 2.15 रुपये या 1.15% की बढ़त के साथ 194.75 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2017)
Add comment