खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टाटा ग्लोबल, ल्युपिन, कैन फिन होम्स, बैंक ऑफ बड़ौदा और लार्सन ऐंड टुब्रो शामिल हैं।
टाटा ग्लोबल - टाटा ग्लोबल ने अपनी साझा उद्यम कंपनी में हिस्सेदारी बेच दी।
ल्युपिन - ल्युपिन को यूएसएफडीए से एक नयी दवा के लिए मंजूरी मिल गयी है।
कैन फिन होम्स - कंपनी ने गुरुवार को 52,9115 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
ऐस्ट्रन पेपर - ऐस्ट्रन पेपर आज सूचीबद्ध होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक अपने साझा उद्यम यूनिक्रेडिट की पूरी हिस्सेदारी खरीदेगा।
लार्सन ऐंड टुब्रो - कंपनी को 1,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
इंडियाबुल्स हाउसिंग - कंपनी ने 780 करोड़ रुपये के डिबेंचर आवंटित किये।
आईडीबीआई बैंक - बीएम शर्मा को बैंक का निदेशक नियुक्त किया गया।
क्वेस कॉर्प - क्वेस कॉर्प ने मणिपाल इंटिग्रेटेड सर्विसेज के साथ तैयार किये गये मास्टर स्टाफिंग सॉल्यूशंस की 100% खरीदी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - रिलायंस जियो ने रिलायंस कम्युनिकेशंस की मोबाइल सेवा के बुनियादी ढाँचे की सारी संपत्ति खरीदने का समझौता किया है। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2017)
Add comment