
आज प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर में 2.50% से अधिक गिरावट आयी है।
कल बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने दिसंबर बिक्री के नतीजे घोषित किये थे, जो काफी बेहकर रहे। दिसंबर 2016 में बेचे गये 57,398 वाहनों के मुकाबले 2017 की समान अवधि में कंपनी ने 17% अधिक 66,968 वाहन बेचे। इनमें 350 सीसी तक इंजन वाले वाहनों की बिक्री 52,753 इकाई से 20% अधिक 63,269 इकाई निर्यात 1,082 इकाई से 48% अधिक 1,601 इकाई रहा। मगर 350 सीसी से अधिक क्षमता वाले वाहनों की बिक्री 4,645 इकाई से 20% गिर कर 3,699 इकाई रह गयी।
उधर बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर 29,901.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़त के साथ 30,350.00 रुपये पर खुला, मगर खुलते ही नीचे की ओर फिसला। इसके बाद सुबह करीब 10.40 बजे आय़शर मोटर्स 781.30 रुपये या 2.75% की कमजोरी के साथ 29,079.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2018)
Add comment