फ्यूचर कंज्यूमर (Future Consumer) ने 6,68,64,981 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय डिबेंचरों और कूपन के रूपांतरण पर इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (International Finance Corporation) को ये शेयर आवंटित किये हैं। इससे कंपनी की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 11,47,97,01,978 रुपये हो गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में फ्यूचर कंज्यूमर का शेयर बीएसई में 76.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज थोड़ी मजबूती के साथ 76.70 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 73.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में फ्यूचर कंज्यूमर का शेयर 2.00 रुपये या 2.63% की कमजोरी के साथ 74.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2018)
Add comment