पंजाब ऐंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) के शेयर में 2% से अधिक मजबूती आयी है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2019 तक पब्लिक इश्यू, राइट्स इश्यू, क्यूआईपी या तरजीही इश्यू के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है। बैंक इस रकम को एक या अधिक किस्तों में जुटा सकेगा।
बीएसई में पंजाब ऐंड सिंध बैंक का शेयर 48.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 49.50 रुपये पर खुला और 49.80 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब साढ़े 11 बजे यह 1.10 रुपये या 2.28% की मजबूती के साथ 49.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2018)
Add comment