
जिंदल स्टील (Jindal Steel) के शेयर ने आज अपने 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छुआ है।
क्यूआईपी के माध्यम से निकट भविष्य में 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की खबर से कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल आयी है। इस खबर की पुष्टि करने के लिए बीएसई ने कंपनी से जवाब भी माँगा है।
उधर बीएसई में जिंदल स्टील का शेयर 239.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 245.40 रुपये पर खुला और 270.30 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। पौने 2 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 21.20 रुपये या 8.86% की मजबूती के साथ 260.50 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2018)
Add comment