खबरों के अनुसार केंद्र सरकार पीएसयू कंपनी एनएमडीसी (NMDC) में 1.5% हिस्सेदारी घटा सकती है।
सरकार ऑफर फोर सेल के जरिये 153.50 रुपये प्रति के भाव पर कंपनी के शेयरों की बिकवाली करेगी।
उधर बीएसई में एनएमडीसी का शेयर 158.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 158.90 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 162.55 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का भी शिखर है। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 3.35 रुपये या 2.11% की मजबूती के साथ 161.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2018)
Add comment