
आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी (Tata Consultancy) को 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 6,545 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
वहीं 2016 में कंपनी ने इससे 3.94% अधिक 6,814 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 29,735 करोड़ रुपये से 3.93% बढ़ कर 30,904 करोड़ रुपये रही। वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर टाटा कंसल्टेंसी का एबिटा 1.5% वृद्धि के साथ 8,288 करोड़ रुपये औऱ एबिटा मार्जिन 9 आधार अंकों के इजाफे के साथ 26.8% रहा। तिमाही आधार पर ही कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी 1.3% बढ़ा है, जो कि जुलाई-सितंबर 2017 में 6,460 करोड़ रुपये था।
उधर बीएसई में टाटा कंसल्टेंसी का शेयर गुरुवार के 2,788.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 2,813.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे यह 27.45 रुपये या 0.98% की कमजोरी के साथ 2,760.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2018)
Add comment