
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें पावर ग्रिड, इन्फोसिस, आईडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स और बीएचईएल शामिल हैं।
पावर ग्रिड - कंपनी ने ईआरएसएस एक्सएक्सआई ट्रांसमिशन का अधिग्रहण कर लिया।
इन्फोसिस - तिमाही दर तिमाही आधार पर इन्फोसिस का मुनाफा 37.6% की बढ़त के साथ 5,129 करोड़ रुपये रहा।
आईडीएफसी बैंक, कैपिटल फर्स्ट - बैंक और कैपिटल फर्स्ट के निदेशक समूहों ने इनके विलय को मंजूरी दी।
एचडीएफसी - निदेशक समूह ने 6.43 करोड़ शेयर जारी करके 11,301 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी।
आइडिया सेल्युलर - एनसीएलटी ने वोडाफोन के साथ विलय को हीर झंडी दिखायी।
टाटा मोटर्स - जैगुआर लैंड रोवर चीन में एयरबैग में कमी के कारण 8,9 52 कारों को वापस मंगायेगी।
नारायण हृदयालय - नारायण हृदयालय ने एचसीसीआई की 71.4% हिस्सेदारी खरीदी।
शॉपर्स स्टॉप - कंपनी ने अमेजन को 179.26 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किये।
गायत्री प्रोजेक्ट्स - सोसाइटी जनरल ने गायत्री प्रोजेक्ट्स के 25 लाख शेयर खरीदे।
बीएचईएल - कंपनी ने 250 मेगावाट क्षमता वाली नयी इकाई शुरू की।
एसआरएफ - गुजरात में 4,800 करोड़ रुपये की विस्तार परियोजना के लिए एसआरएफ को मंजूरी मिल गयी।
जुबिलेंट लाइफ - कंपनी को 250 करोड़ रुपये की कीटनाशक परियोजना के लिए पर्यावरण संबंधित मंजूरी मिली। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2018)
Add comment