
आईटी सेव् प्रदाता टाटा कंसल्टेंसी (Tata Consultancy) ने लंदन में स्थित निवेश प्रबंधक कंपनी एमऐंडजी प्रुडेंशियल (M&G Prudential) के साथ करार किया है।
10 वर्षीय 69 करोड़ डॉलर से अधिक के करार के तहत टाटा कंसल्टेंसी, एमऐंडजी प्रुडेंशियल को अपने व्यवसाय को डिजिटल रूप से बदलने और यूके में 40 लाख से अधिक बचत और सेवानिवृत्ति उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएँ प्रदान करने में सहायता करेगी। टाटा कंसल्टेंसी पर इसके आंतरिक आईटी इन्फ्रा को बेहतर बनाने की भी जिम्मेदारी होगी।
उधर बीएसई में टाटा कंसल्टेंसी का शेयर 2,850.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 2,857.10 रुपये पर खुला है। करीब पौने 12 बजे यह 50.00 रुपये या 1.75% की तेजी के साथ 2,900.85 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2018)
Add comment