स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) के शेयर में 1% से अधिक मजबूती है।
कंपनी को यूरोप के कैरावान बाजार से निर्यात ठेका मिला है। कंपनी को यह ठेका 17,000 स्टील पहियों की आपूर्ति के लिए मिला है, जिनकी आपूर्ति स्टील स्ट्रिप्स चेन्नई में स्थित अपनी पहिया उत्पादन इकाई से करेगी।
उधर बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 1,103.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,113.35 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 1,154.00 रुपये तक चढ़ा। करीब 1.55 बजे कंपनी के शेयरो में 10.50 रुपये या 0.95% की बढ़त के साथ 1,113.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2018)
Add comment