वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के मुनाफे में 9.40% की बढ़त दर्ज की गयी।
कंपनी का शुद्ध लाभ 844.86 करोड़ रुपये के मुकाबले 924.36 करोड़ रुपये रहा। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 7,557.50 करोड़ रुपये की तुलना में 2.61% बढ़ोतरी के साथ 7,775.96 करोड़ रुपये रही। बेहतर तिमाही परिणामों में टेक महिंद्रा का एबिटा तिमाही दर तिमाही आधार पर 14.4% बढ़ कर 1,264.60 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1.73% अधिक 16.3% हो गया। उधर बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर 605.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 603.00 रुपये पर खुला। पौने 10 बजे के आस-पास 4.25 रुपये या 0.70% की कमजोरी के साथ 601.15 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2018)
Add comment