वित्त वर्ष 2016-17 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) के मुनाफे में 22.55% की बढ़ोतरी हुई।
पिरामल एंटरप्राइजेज ने 358.76 करोड़ रुपये के मुकाबले 439.67 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। समान अवधि में पिरामल की शुद्ध आमदनी 2,341.74 करोड़ रुपये से 22.06% की बढ़त के साथ 2,858.36 करोड़ रुपये, कुल ऋण बुक 68% अधिक 38,036 करोड़ रुपये और कॉर्पोरेट फाइनेंस ऋण 134% की वृद्धि के साथ 6,392 करोड़ रुपये के रहे। उधर बीएसई में पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 2,749.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 2,770.00 रुपये पर खुला औऱ सुबह पौने 10 बजे के आस-पास 2,785.50 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 12 बजे पिरामल के शेयरों में 7.85 रुपये या 0.29% की बढ़त के साथ 2,757.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2018)
Add comment