
साल दर साल आधार पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की जनवरी बिक्री 32% अधिक रही।
पिछले वर्ष जनवरी में 39,386 वाहनों के मुकाबले इस साल समान महीने में महिंद्रा ने 52,048 वाहन बेचे। इनमें महिंद्रा की घरेलू बिक्री 37,115 इकाई से 33% अधिक 49,342 इकाई और कुल निर्यात 2,271 इकाई के मुकाबले 15% की बढ़ोतरी के साथ 2,616 इकाई रहा। सालाना आधार पर ही जनवरी में महिंद्रा की उपयोगिता वाहनों की बिक्री में 16%, वाणिज्यिक वाहनों में 51%, तिपहिया में 55% और यात्री वाहनों में 17% की बढ़त हुई।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 797.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 798.00 रुपये पर खुला और 776.75 रुपये तक गिरा। पौने 2 बजे के आस-पास महिंद्रा के शेयरों में 8.45 रुपये या 1.06% की कमजोरी के साथ 788.90 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2018)
Add comment