साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के मुनाफे में 24.46% की बढ़ोतरी हुई।
पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में 418.19 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 520.50 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया, जबकि इसकी शुद्ध आमदनी 2,071.42 करोड़ रुपये से 9.53% की वृद्धि के साथ 2,269.01 करोड़ रुपये हो गयी। इसके अलावा आय़शर मोटर्स का एबिटा 22.2% बढ़ कर 707.21 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 28 आधार अंकों की गिरावट के साथ 31.2% रह गया। दूसरी बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर 27,567.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 27,999.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 28,440.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। सत्र के अंत में यह 343.05 रुपये या 1.24% की बढ़त के साथ 27,911.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2018)
Add comment