
प्रमुख सीमेंट उत्पादक एसीसी (ACC) के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 126.37% की जोरदार बढ़त हुई।
पिछले कारोबारी साल की इसी अवधि में कमाये गये 91 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 206 करोड़ रुपये रहा। साथ ही कंपनी की शुद्ध तिमाही आमदन इस दौरान 2,625 करोड़ रुपये से 30.17% अधिक 3,1417 करोड़ रुपये हो गयी। इसके अलावा एसीसी का ऑपरेटिंग एबिटा 287 करोड़ रुपये से 54.35% अधिक 443 करोड़ रुपये रहा।
उधर बीएसई में एसीसी के शेयर पर परिणामों का सकारात्मक असर पड़ा। कंपनी का शेयर 1,590.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,595.00 रुपये पर खुलने के बाद 1,705.00 रुपये के भाव तक चढ़ा। कारोबार के अंत में एसीसी का शेयर 100.40 रुपये या 6.31% की बढ़ोतरी के साथ 1,690.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2018)
Add comment