
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपने एक संयुक्त उद्यम में 22% हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है।
कंपनी महिंद्रा सान्यो (Mahindra Sanyo) की यह हिस्सेदारी (10 रुपये प्रति वाले 26,36,401 शेयर) सान्यो स्पेशल स्टील (Sanyo Special Steel) को 146.32 करोड़ रुपये में बेचेगी। महिंद्रा सैन्यो एक साझा उद्यम है, जिसमें महिद्रा की 51%, सान्यो स्पेशल स्टील की 29% और मित्सुई (Mitsui) की 20% हिस्सेदारी है।
दूसरी ओर सेंसेक्स में 500 अंकों की गिरावट के बीच महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर भी दबाव में है। बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 753.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 748.00 रुपये पर खुलने के बाद अभी तक हरे निशान में नहीं आ सका है। करीब 11.40 बजे यह 5.10 रुपये या 0.68% की गिरावट के साथ 748.65 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2018)
Add comment