साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) का मुनाफा 12.49% अधिक रहा।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कमाये गये 1,080.85 करोड़ रुपये की तुलना में कंपनी का मुनाफा 1,215.91 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी की शुद्ध आमदनी 11,843.74 करोड़ रुपये से 2.24% की हल्की गिरावट के साथ 11,577.78 करोड़ रुपये रह गयी। उधर बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर शुक्रवार को 3.80 रुपये या 0.50% की कमजोरी के साथ 749.95 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 802.80 रुपये और निचला स्तर 612.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2018)
Add comment