भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने फिनलैंड की एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) के साथ समझौता किया है।
करार के तहत एयरटेल की 'मेरा पहला स्मार्टफोन' योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को सस्ते 4जी स्मार्टफोन बेचे जायेंगे। उपभोक्ताओं को 9,499 रुपये की कीमत वाले नोकिया 3 और 6,999 रुपये की कीमत वाले नोकिया 2 पर 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। साथ ही एयरटेल के 169 रुपये के रिचार्ज पर प्रतिदिन 1 जीबी 4जी इंटरनेट डैटा और असीमित कॉलिंग की सुविधा भी प्राप्त होगी।
बता दें कि उपभोक्ताओं को कैशबैक 36 महीनों की अवधि में 2 किस्तों में प्राप्त होगा। 500 रुपये की पहली किस्त उन्हें मोबाइल खरीदने के बाद 18 महीनों के दौरान में 3,500 रुपये का रिचार्ज करवाने पर मिलेगी। वहीं 1,500 रुपये की दूसरी किस्त प्राप्त करने के लिए भी उन्हें फिर अगले 18 महीनों में 3,500 रुपये से अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज करना होगा।
उधर बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 419.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 418.65 रुपये पर खुला और कारोबार के मध्य में 403.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। सत्र के अंत में एयरटेल का शेयर 5.30 रुपये या 1.26% की कमजोरी के साथ 414.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2018)
Add comment