
आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) ने तेलंगाना के जुबली हिल्स में अपनी पहली रीटेल शाखा का शुभारंभ किया है।
साथ ही अगले 6 महीनों में बैंक ने देश भर में नयी 80 शाखाओं की शुरुआत करने का भी लक्ष्य रखा है। 2015 में यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त करने के बाद आईडीएफसी बैंक ने ग्रामीण क्षेत्र में विस्तार पर अधिक ध्यान दिया, मगर अब बैंक ने टीयर 1 और टीयर 2 शहरों से शुरू करके शहरी क्षेत्र में भी विस्तार का निर्णय लिया है। इस समय आईडीएफसी बैंक के 13,000 माइक्रो एटीएम हैं, जिन्हें यह 25,000 तक पहुँचायेगा। उधर बीएसई में बैंक का शेयर पिछले करीब डेढ़ महीने में कमजोर होकर 52 हफ्तों के निचले स्तर के काफी करीब आ गया है। आज भी यह 52.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 52.45 रुपये पर खुल कर लाल निशान में पहुँच गया। सुबह पौने 10 बजे के आस-पास आईडीएफसी बैंक का शेयर 0.20 रुपये या 0.38% की कमजोरी के साथ 52.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2018)
Add comment