
बहुराष्ट्रीय आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने विभिन्न योजनाओं के तहत इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
टेक महिंद्रा की प्रतिभूति आवंटन समिति ने चार अलग-अलग योजनाओं के तहत बुधवार को 5 रुपये प्रति वाले कुल 89,016 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया। इससे पहले कंपनी ने 12 फरवरी को 5 रुपये मूल कीमत के ही 72,168 इक्विटी शेयर आवंटित किये थे। उधर बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर 594.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 594.80 रुपये पर खुला। कारोबार के मध्य में इसका ऊपरी भाव 606.90 रुपये और निचला भाव 591.80 रुपये रहा। अंत में कंपनी का शेयर 7.75 रुपये या 1.30% की मजबूती के साथ 602.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2018)
Add comment