आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) को इसके शेयरधारकों ने हरी झंडी दिखा दी है।
बैंक को शेयरधारकों की मंजूरी केंद्र सरकार को 44.14 करोड़ शेयर 61.83 रुपये प्रति के भाव पर जारी करने के लिए मिली है। इससे पहले 15 जनवरी को आईडीबीआई बैंक के निदेशक समूह ने सरकार को तरजीही आधार पर शेयर जारी करके 2,730 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी। उधर शुक्रवार को बीएसई में बैंक का शेयर 3.10 रुपये या 4.19% की मजबूती के साथ 77.10 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 83.50 रुपये और निचला स्तर 50.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2018)
Add comment