भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने मोटोरोला मोबिलिटी (Motorola Mobility) के साथ समझौता किया है।
करार के तहत एयरटेल की 'मेरा पहला स्मार्टफोन' योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को सस्ते 4जी स्मार्टफोन बेचे जायेंगे। उपभोक्ताओं को 5,999 रुपये की कीमत वाले मोटो सी, 8,499 रुपये की कीमत वाले मोटो ई और 12,999 रुपये की कीमत वाले लेनोवो के8 नोट पर 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। बता दें कि उपभोक्ताओं को कैशबैक 36 महीनों की अवधि में 2 किस्तों में प्राप्त होगा। 500 रुपये की पहली किस्त उन्हें मोबाइल खरीदने के बाद 18 महीनों के दौरान में 3,500 रुपये का रिचार्ज करवाने पर मिलेगी। वहीं 1,500 रुपये की दूसरी किस्त प्राप्त करने के लिए भी उन्हें फिर अगले 18 महीनों में 3,500 रुपये से अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज करना होगा।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 427.65 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर अंत में 9.40 रुपये या 2.26% की मजबूती के साथ 425.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 565.00 रुपये और निचला स्तर 325.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2018)
Add comment