देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने तकनीकी दिग्गज कंपनी गूगल (Google) के साथ करार किया है।
कंपनी ने यह करार सस्ते एंड्रॉयड ओरियो (गो एडीशन) स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश करने के लिए किया है, ताकी अधिक भारतीयों को ऑनलाइन लाया जा सके। गूगल ने दिसंबर 2017 में 1 जीबी रैम या इससे कम के साथ स्मार्टफोनों के लिए एंड्रॉयड ओरियो (गो एडीशन) लॉन्च किया था। करार के तहत 4जी स्मार्टफोन एयरटेल की 'मेरा पहला स्मार्टफोन' योजना के अंतर्गत एंड्रॉयड ओरियो (गो एडीशन) के साथ मार्च में भेजे जाने शुरू किये जायेंगे। पिछले वर्ष अक्टूबर में शुरू की गयी 'मेरा पहला स्मार्टफोन' योजना के तहत एयरटेल ने सस्ते 4जी स्मार्टफोन उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए कई मोबाइल कंपनियों के साथ साझेदारी की है।
उधर बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 431.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सपाट 431.00 रुपये पर खुला। सीमित दायरे के भीतर आज इसमें उठापटक देखी गयी है। सवा 12 बजे के आस-पास एयरटेल का शेयर 1.25 रुपये या 0.29% की हल्की कमजोरी के साथ 429.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2018)
Add comment