
आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) ने एमसीएलआर (MCLR) में 15 से 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है।
बैंक की एमसीएलआर ओवर्नाइट के लिए 8.00%, 1 महीने के लिए 8.05%, 3 महीनों के लिए 8.40%, 6 महीनों के लिए 8.60%, 1 साल के लिए 8.75%, 2 साल के लिए 8.85% औऱ 3 साल के लिए 9.00% होगी। इसके बाद बीएसई में आईडीएफसी बैंक का शेयर 49.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 49.15 रुपये पर खुला है। सुबह 10.05 बजे यह 0.75 रुपये या 1.52% की मजबूती के साथ 50.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2018)
Add comment