देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti AIrtel) के निदेशकों की समिति ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने दो श्रृंख्लाओं में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 10 लाख रुपये मूल कीमत के 30,000 डिबेंचर आवंटित करके 3,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं। इनमें सीरीज 1 वाले डिबेंचर 20 अप्रैल 2020 को समाप्त होंगे, जिन पर 8.25% की कूपन दर है। वहीं सीरीज 2 वाले डिबेंचरों पर 8.35% की कूपन दर है, जो कि 20 अप्रैल 2021 को समाप्त होंगे।
उधर बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में सपाट 425.90 रुपये पर खुला। सपाट शुरुआत के बाद इसमें गिरावट आयी। इसके बाद करीब 2.50 बजे एयरटेल के शेयरों में 3.60 रुपये या 0.85% की कमजोरी के साथ 422.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2018)
Add comment