सेंसेक्स में 82 अंकों की गिरावट के बीच कपड़ा निर्माता कंपनी अरविंद (Arvind) का शेयर हरे निशान में है।
खबर है कि आज केवल एक ब्लॉक सौदे में अरविंद के 51.9 लाख शेयरों में कारोबार हुआ है।
बीएसई में अरविंद का शेयर 399.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 399.00 रुपये पर खुल कर 407.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक गया। इसके बाद यह एक सीमित दायरे में ही रहा है। करीब 3 बजे अरविंद के शेयरों में 1.30 रुपये या 0.33% की बढ़त के साथ 400.65 रुपये पर लेन-देन हो रही है। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी भाव 477.85 रुपये और निचला स्तर 353.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2018)
Add comment