
2018 के दौरान गेल (GAIL) अमेरिका में सबाइन पास और कोव प्वाइंट एलएनजी टर्मिनल से 90 तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) कार्गो प्राप्त करेगी।
गेल ने सालाना 58 लाख टन अमेरिकी एलएनजी खरीदने के लिए लंबी अवधि का सौदा किया हुआ है। करार के तहत गेल वित्त वर्ष 2018/19 से अमरीका से प्रतिवर्ष 2 अरब डॉलर मूल्य की एलएनजी की खरीद करेगी।
उधर बीएसई में गेल का शेयर बुधवार को 7.60 रुपये या 2.37% की बढ़ोतरी के साथ 328.60 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 388.50 रुपये और निचला स्तर 260.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2018)
Add comment