प्रमुख वस्त्र कंपनी अरविंद (Arvind) के शेयर में आज करीब 3% की मजबूती दर्ज की गयी।
दरअसल खबर है कि कंपनी ने अपने आंतरिक (इन-हाउस) परिधान को उत्पादन को 10% से 40% तक बढ़ाने की योजना बनायी है। साथ ही अगले पाँच वर्षों में अरविंद अपने वस्त्र कारोबार को 10,000 करोड़ रुपये तक पहुँचाने पर ध्यान लगा रही है। इसके लिए अरविंद हर साल अपनी उत्पादन क्षमता में 10 लाख मीटर कपड़े का इजाफा कर रही है।
बीएसई में अरविंद का शेयर 384.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 388.50 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 380.80 रुपये या ऊपरी शिखर 396.85 रुपये का रहा। कारोबार के अंत में 10.80 रुपये या 2.81% की बढ़त के साथ 395.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2018)
Add comment