
प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) ने अपने प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल ब्रांड रॉयल एन्फील्ड (Royal Enfield) के लिए 800 करोड़ रुपये करोड़ रुपये के पूँजीगत व्यय (Capex) का ऐलान किया है।
यह निवेश वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान रॉयल एन्फील्ड के लिए सीधे किया जायेगा। आयशर की 2018-19 में इंडोनेशिया तथा थाइलैंड में सहायक कंपनियाँ स्थापित करने की भी योजना है।
उधर बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर 28,301.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 28,051.25 रुपये पर खुला। आज इसका ऊपरी भाव 28,170.00 रुपये और निचला स्तर 27,800 रुपये का रहा। पूरे दिन लाल निशान में रहने के बाद सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 237.25 रुपये या 0.84% की कमजोरी के साथ 28,064.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2018)
Add comment