बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर में 10 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी कर दी है।
बैंक ने ओवर्नाइट के लिए 7.80% से बढ़ा कर 7.90%, एक महीने के लिए 7.85% से 7.95% और तीन महीनों के लिए 7.95% से 8.05% एमसीएलआर कर दी। इसके अलावा बैंक की एमसीएलआर 6 महीनों के लिए 8.15% की तुलना में 8.25% और एक साल की अवधि के लिए 8.30% के मुकाबले 8.40% होगी। बैंक की ये नयी दरें 07 अप्रैल से प्रभाव में आयेंगी।
उधर बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 147.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 148.00 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका शिखर 151.50 रुपये और निचला स्तर 145.95 रुपये रहा। अंत में बैंक का शेयर 2.30 रुपये या 1.55% की बढ़त के साथ 150.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2018)
Comments