
प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) अमेरिका में एक तकनीक केंद्र स्थापित करने की योजना बना रही है।
कंपनी वर्जीनिया टेक कॉर्पोरेट रिसर्च सेंटर में महिंद्रा एग टेक सेंटर स्थापित करेगी। महिंद्रा इस तकनीक केंद्र के जरिये उत्तरी अमेरिकी कृषि बाजार के लिए सफल प्रौद्योगिकी उत्पादों के निर्माण पर ध्यान लगायेगी। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के कृषि उपकरण विभाग की दो तरीकों से वर्जीनिया टेक में अमेरिकी प्रौद्योगिकी पारिस्थितिक तंत्र का लाभ उठाने की योजना है, जिनमें वर्जीनिया टेक कॉर्पोरेट रिसर्च सेंटर में हाई-टेक अनुसंधान और विकास सुविधा स्थापित करना तथा वर्जीनिया टेक के रिसर्चरों के साथ साझेदारी करना शामिल है। गौरतलब है कि महिंद्रा ने अमेरिका में एक मजबूत उपस्थिति स्थापित की है, और वर्तमान में 0-120 एचपी ट्रैक्टर श्रेणी में यह नंबर तीन स्थान पर है।
दूसरी ओर बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर सोमवार को 11.20 रुपये या 1.30% की वृद्धि के साथ 872.65 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 878.40 रुपये और तलहटी 612.50 रुपये पर रही है। (शेयर मंथन, 01 मई 2018)
Add comment