साल दर साल आधार पर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की अप्रैल बिक्री में 26% की शानदार वृद्धि दर्ज की गयी है।
अप्रैल 2017 में वाहनों की 3,29,800 इकाइयों की तुलना में बजाज ऑटो ने 2018 की समान अवधि में 4,15,168 इकाइयाँ बेचीं। अप्रैल में एक ओर कंपनी की घरेलू बिक्री 29% अधिक रही, तो वहीं निर्यात भी 22% बढ़ कर अब तक का सर्वाधिक रहा। बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री 1,77,887 इकाइयों के मुकाबले 2,29,464 इकाई और निर्यात 1,51,913 इकाइयों की तुलना में 1,85,704 इकाइयों पर पहुँच गया। इसके अलावा बजाज ऑटो की मोटरसाइकिल बिक्री 2,93,932 इकाई के मुकाबले 19% अधिक 3,49,617 इकाई और कारोबारी वाहनों की बिकवाली 35,868 इकाइयों की तुलना में 83% जोरदार वृद्धि के साथ अब तक की सर्वाधिक 65,551 इकाई रही। वाहन बिक्री में बढ़ोतरी से कंपनी के शेयर में भी मजबूती आयी है।
बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 2,948.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,982.00 रुपये पर खुला है। 10.50 बजे के करीब यह 73.70 रुपये या 2.50% की मजबूती के साथ 3,021.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2018)
Add comment