वित्त वर्ष 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2017-18 की समान अवधि में टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ (MRF) के मुनाफे और शुद्ध आमदनी में वृद्धि हुई है।
कंपनी का शुद्ध लाभ 286.77 करोड़ रुपये से बढ़ कर 345.32 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 3,712.84 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,865.38 करोड़ रुपये रही। हालाँकि जानकारों ने एमआरएफ के और अधिक लाभ तथा आमदनी की उम्मीद जतायी थी।
गौरतलब है कि भारत की सबसे बड़ी टायर निर्माता कंपनी को प्राकृतिक रबर लागत के कुछ दबाव को आगे बढ़ाने के साथ ही चीन के टायरों पर लगी एंटी-डंपिंग ड्यूटी से राहत मिली, जिससे पिछले महीनों में कंपनी की माँग पर असर पड़ा था।
उधर बेहतर तिमाही नतीजों के बावजूद एमआरएफ का शेयर गिर कर बंद हुआ। बीएसई में एमआरएफ का शेयर 79,748.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 79,955.00 रुपये पर खुला और तिमाही नतीजे पेश होने के बाद 76,800.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में कंपनी का शेयर 2,548.85 रुपये या 3.20% की गिरावट के साथ 77,200.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 मई 2018)
Add comment