
विश्व की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की बिक्री के मामले में वित्त वर्ष 2018-19 की अच्छी शुरुआत की है।
साल दर साल आधार पर हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की अप्रैल बिक्री में 16.5% की बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल 2017 में 5,95,706 इकाइयों के मुकाबले कंपनी ने 2018 की समान अवधि में वाहनों की 6,94,022 इकाइयाँ बेचीं। इस साल सामान्य मॉनसून और आने वाले नये उत्पादों के सहारे हीरो मोटोकॉर्प को आने वाले महीनों में अपनी विकास गति बरकरार रहने की उम्मीद है।
उधर बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3,657.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 3,657.00 रुपये पर खुला। सीमित दायरे में कारोबार करते हुए करीब 12 बजे यह 5.30 रुपये या 0.14% की मामूली गिरावट के साथ 3,651.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 मई 2018)
Add comment