2016-17 की चौथी तिमाही की तुलना में 2017-18 की समान अवधि में कपड़ा निर्माता अरविंद (Arvind) के मुनाफे में 18.2% की बढ़त दर्ज की गयी।
अरविंद का तिमाही मुनाफा 97.71 करोड़ रुपये के मुकाबले 115.47 करोड़ रुपये रहा। साथ ही अरविंद की शुद्ध आमदनी 2,465.9 करोड़ रुपये से 21.3% की बढ़ोतरी के साथ 2,990 करोड़ रुपये रही। आमदनी के मुकाबले अन्य खर्चों में कम वृद्धि से अरविंद का एबिटा 29.3% बढ़ कर 291.65 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 60 आधार अंक अधिक 9.8% रहा। कंपनी के अन्य खर्चे वार्षिक आधार पर 9.8% बढ़ कर 856 करोड़ रुपये रहे।
विभिन्न कारोबारों पर नजर डालें तो कंपनी की कपड़ा आमदनी 9.3% अधिक 1,596 करोड़ रुपये, ब्रांडेड परिधान आमदनी 27.5% बढ़ कर 1,071 करोड़ रुपये और इंजीनियरिंग विभाग से प्राप्त आमदनी 31% की बढ़त के साथ 83.9 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा अरविंद का डेब्ट इक्विटी अनुपात 0.88 और डेब्ट सर्विस कवरेज रेशियो 1.59 गुना रहा।
बेहतर वित्तीय नतीजों से कंपनी का शेयर आज 5% से अधिक मजबूत हुआ है। 419.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 415.00 रुपये खुलने के बाद यह 444.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 3 बजे अरविंद के शेयरों में 21.85 रुपये या 5.21% की बढ़त के साथ 441.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 मई 2018)
Add comment