
आयशर मोटर्स (Eicher Motors) ने राजस्थान में स्थित अपने एक 350 करोड़ रुपये के संयुक्त उद्यम संयंत्र पर कोई फैसला नहीं लिया है।
आयशर मोटर्स अमेरिका की पोलारिस इंडस्ट्रीज (Polaris Industries) के साथ संयुक्त रूप से इस संयंत्र की मालिक है। दोनों कंपनियों ने लगातार घाटे के कारण 2 महीने पहले ही अपना संयुक्त उद्यम समाप्त किया है, मगर वार्षिक 1,20,000 वाहनों के उत्पादन की क्षमता वाले इस संयंत्र पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका। आयशर और पोलारिस 50:50 के अनुपात में यात्री-सह-कार्गो चार पहियों वाला उपयोगिता वाहन 'मल्टिक्स' का उत्पादन करते थे, जिसकी कीमत 2.32 लाख रुपये थी। मगर कम माँग के कारण इसे 3 साल से पहले ही बाजार से निकालना पड़ा। फिर संयुक्त उद्यम समाप्त किये जाने का निर्णय लिया गया।
दूसरी ओर बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर 30,861.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 30,836.00 रुपये पर खुला। साढ़े 11 बजे के करीब इसमें कमजोरी आयी, जिसके बाद यह हरे निशान में नहीं आ सका। 30,350.05 रुपये का निचला स्तर छू कर कारोबार के अंत में यह 409.65 रुपये या 1.33% की गिरावट के साथ 30,451.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 मई 2018)
Add comment